भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत

0

उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,राजस्थान और असम में बारिश से सबंधित घटनाओं में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है।वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून ने गति पकड़ ली है। उत्तराखंड में बारिश से सबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। टिहरी जिले में भूस्खलन की वजह से एक पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एक कार आ गई जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य दो की मौत उत्तरकाशी जिले में हुई। जहां भारी बारिश की वजह से एक पेड़ एक घर पर गिर पड़ा। मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा,यमुना और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई है जिनमें भागीरथी,अलकनंदा और मंदाकिनी खतरे के निशान के नजदीक बह रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे के अंदरर भारी बारिश की संभावना जताई है।खासतौर पर उधमसिंह नगर ,हरिद्वार और देहरादून जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका और जापान से भी जुड़े हैं उरी हमले के तार, पढ़िए पूरी खबर