दुबई में विमान लैंड करते हुए हादसा, विस्फोट के बाद लगी आग, देखिए हादसे का वीडियो

0

दुबई। तिरुवनंतपुर से दुबई जा रहे एमिरेट्स का विमान दुबई एयरपोर्ट पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी 275 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  महागठबंधन में मनमुटाव जारी, कभी भी हो सकता है बिहार में मध्यावधि चुनाव !

दुबई मीडिया कार्यालय ने उड़ान संख्या EK521 के संबंध में ट्वीट करके बताया, ‘दुबई एयरपोर्ट पर चिंतित अधिकारी घटना के बाद के हालात से निपटने और सबकी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।’

इसे भी पढ़िए :  हवाला कारोबार में फंसे 'आप' के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, आयकर विभाग कर सकता है कड़ी कार्रवाई

फिलहाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट सेवा बहाल कर दी गई है।