दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार चुनाव आयोग को टारगेट करने और EVM में गड़बड़ी के आरोपों के बाद… अब चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को आइना दिखाते हुए उन्हें निमंत्रण भेज दिया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को इनविटेशन कार्ड भेजा है। दिल्ली सरकार को चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन आयोग म्युजियम आने का निमंत्रण दिया गया है ताकि वह देश में होने वाले चुनाव प्रबंधन के स्वर्ण मानकों और लोकतंत्र का पाठ पढ़ सकें। इस निमंत्रण पत्र को दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण और पुनर्वास सेवाएं विभाग ने गुरुवार को प्रकाशित किया।
हिंदी अखबार जनसत्ता में प्रकाशित खबर के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली सरकार को जारी निमंत्रण पत्र इलेक्शन ऑफिसर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओर से प्राप्त हुआ है। जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को म्यूजियम आने के लिए कहा गया है ताकि हमारे चुनावी विरासत के बारे में जाना जा सके। इस सरकुलर को जारी करने के पीछे का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन (इलेक्शन मैनेजमेंट) के स्वर्ण मानकों के बारे में जानने में मदद मिले और लोकतंत्र के बारे में जान सकें। वहीं, दिल्ली सरकार के प्रवक्ता की ओर से कहा गया निमंत्रण पत्र को ईवीएम मशीनों के बारे में उठाई गई चिंताओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिेए। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक हमने पत्र नहीं देखा है। इससे पहले भारत के ऐतिहासिक चुनावी विरातस के बारे में पब्लिक को बताने के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी द्वारा ‘जर्नी थ्रू इलेक्शंस’ सेंटर खोला गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निगम चुनाव में मतदान वाले दिन ट्वीट करके चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीच में लिखा- ‘पूरी दिल्ली से ईवीएम की गड़बड़ियों के रिपोर्ट सामने आ रही है, वोटर स्लिप होने के बावजूद लोगों को वोट नहीं देने दिया जा रहा है। आखिर राज्य चुनाव आयोग क्या कर रहा है?’ यहीं, नहीं, गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली mcd चुनाव में हार के लिए भी आप ने ईवीएम मशीनों को ही दोषी ठहराया था।
जनसत्ता के सौजन्य ये खबर