पानी टैंकर घोटाले में ACB ने मंत्री कपिल मिश्रा को भेजा समन

0

नई दिल्ली। चार सौ करोड़ के पानी टैंकर घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी ने जांच प्रक्रिया शुरू करते हुए दिल्ली सरकार के जल मंत्री कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया है। एसीबी ने इस मामले की जांच रिपोर्ट देने में दस महीने का समय लगने के बाबत पूछताछ के लिए कपिल मिश्रा को सहयोग करने को कहा है।
एसीबी के मुखिया विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि पानी टैंकर घोटाले की जांच में देरी क्यों हुई और दस महीने तक फाइल क्यों रोकी गई। इसी बारे में पूछताछ के लिए कपिल मिश्रा को नोटिस भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  Exclusive कोबरापोस्ट और टाइम्स नाऊ की साझा तहकीकात, बीजद (BJD) और उसके प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में भारी अंतर