हाफिज सईद का नाम भारत के बाद अब अफगानिस्तान में आतंक फैलाने में आ रहा है। अफगानिस्तान के अधिकारियों की मानें तो सईद अफगानिस्तान में आइएस के हमले करा रहा है। यह बयान नाटो और पाकिस्तान के अधिकारियों से बैठक करने के बाद अफगानिस्तान ने दिया है। हाफिज सईद पहले ही भारत को परेशान कर रखा है इस बैठक के हवाले से क अमेरिकी मीडिया के अनुसार हाफिज फिलहाल अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के इंचार्ज की भूमिका निभा रहा है। पाकिस्तान फिलहाल इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर किया है। अमेरिका ने हाफिज सईद को पहले की इनाम की घोषणा कर रखा है। हाफिज पर इस तरह के आरोप पहली अफगानिस्तान के जरिए पहली बार लगे हैं। अभी तक पाकिस्तानी अधिकारी हाफिज को आतंकी घटनाओं में शामिल होने के आरोपों से इनकार करते हुए हैं। जबकि हाफिज खुलेआम भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की बात करता आया है।