पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनलों पर बैन दुर्भाग्यपूर्ण- MEA

0
पाकिस्‍तानी कलाकारों
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

केन्‍द्र सरकार ने भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर स्थिति स्‍पष्‍ट की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ‘वर्तमान हालातों को ध्‍यान में रखते हुए पाकिस्‍तानी कलाकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’ स्‍वरूप ने पाकिस्‍तान द्वारा भारतीय टीवी चैनलों पर बैन लगाए जाने को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया। उन्‍होंने कहा, ”यह दुर्भाग्‍यूपर्ण है और मुझे लगता है कि यह आत्‍मविश्‍वास की कमी को प्रदर्शित करता है।” विकास स्‍वरूप ने गोवा में बीते दिनों हुई ब्रिक्‍स देशों की बैठक को पूरी तरह सफल बताया। उन्‍होंने कहा कि ”गाेवा घोषणा में आतंकवाद के खिलाफ सबसे कड़ी भाषा का प्रयोग किया गया है। हम सभी जानते हैं कि आतंकवाद का केन्‍द्र कौन सा देश है। इसी समय पर हम आतंकवाद को लेकर चीन से बातचीत कर रहे हैं।” स्‍वरूप ने सार्क देशों की बैठक पर भी टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा, ”सार्क में हमारा हित बरकरार है मगर हमारी चिंता ये है कि कनेक्टिविटी, व्‍यापारिक सहयोग और आतंक-मुक्‍त माहौल होना चाहिए, जो कि नहीं है।” सार्क से पाकिस्‍तान को बाहर करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा- ”हमारा इरादा नहाने के पानी के साथ बच्‍चे को फेंकने का नहीं है, हम उसे साफ करना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के परमाणु हथियार और सामग्री कहीं आतंकी समूहों के हाथ ना लग जाएं : अमेरिका
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse