पाकिस्तान की धमकी, कोई भी समझौता तोड़ा तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

0
गायत्री मंत्र

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत किसी भी द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करता है, तो वह कानूनी कार्रवाई करेगा। डॉन के मुताबिक, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल समझौते पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिंधु जल समझौता टूटने पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाएगा पाकिस्तान

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा अलगाववादियों को लगातार समर्थन देने के मद्देनजर, भारत ने सिंधु जल समझौते की समीक्षा करने का संकेत दिया है।

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान इसका कड़ाई से जवाब देगा। उन्होंने आठ देशों की सदस्यता वाले दक्षेस की ‘राजनीतिक पैंतरेबाजी’ की भी निंदा की और कहा कि भारत के कारण इसके सम्मेलन अतीत में आठ बार रद्द हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी ! गूगल स्टेशन हुआ लॉन्च, मॉल से लेकर कैफे तक... हर जगह मिलेगा हाईस्पीड वाई-फाई

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में भारत तथा अन्य देशों के हिस्सा न लेने की घोषणा के बाद इसे रद्द करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की ने भारत से मुम्बई में फेतुल्लाह के आंतकी नेटवर्क से जुड़े संगठनों को बंद करने की मांग की

जकरिया ने कहा, ‘पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने का भारत का प्रयास बुरी तरह नाकाम हो गया है’।