देखिए कैसे मिनटों में ही धूं धूं कर जल उठा यह टावर

0

दुबई में जहां दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंची ऊंची भव्य इमारते हैं। वही इन इमारतों में दुनिया का सबसे ज्यादा खतरा भी है। इन खतरों में सबसे ज्यादा खतरा आग से है। ताजा घटना है दुबई की सबसे ऊंची इमारत में से एक सुलाफा टावर की। इस टावर में भीषण आग लग गई है। सुलाफा टावर नाम के इस टावर में कम से कम 30 फ्लोर आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  इराक फिर आईएसआईएस के आतंकी हमलों से दहला, दो हमलों में 46 व्यक्ति मारे गए

आग की शुरुआत सुलाफा टावर की ऊपरी मंजिलों से हुई थी, जो बहुत जल्दी बाकी मंजिलों तक फैल गई। अभी तक बिल्डिंुग की 30 मंजिलें आग की चपेट में आ चुकी हैं। इसी बिल्डिंग के पास रहने वाले नोका माकी ने बताया, ‘आग की लपटें जंगल की आग की तरह फैली गई थीं, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए इस पर काफी हद तक काबू पा लिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: दरगाह में जबरदस्त धमाका, 30 की मौत, 100 घायल