जासूसी कांड में पकड़े जाने के बाद बौखलाया पाक भारत के खिलाफ लेगा ये एक्शन!

0
उच्चायोग

पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को जासूसी मामले में रंगे हाथ पकड़े जाने और भारत से निष्कासित करने के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब भारतीय राजनयिकों को निकालने की तैयारी में है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग को 2 राजनयिकों को कथित जासूसी के आरोप में निकाल सकता है। जियो टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि 2 भारतीय राजनयिकों में से एक खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के लिए काम करता है, जबकि दूसरा राजनयिक आईबी के लिए काम करता है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर बात

इधर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि मंत्रालय पाकिस्तानी मीडिया रिपोटर्स से वाकिफ है। उन्होंने कहा,’हमें इस बारे में आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।’

इसे भी पढ़िए :  जाधव पर पाकिस्तान का बड़ा बयान, कहा- सजा पर किया जा सकता है पुनर्विचार

गौरतलब है कि उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवादियों के कई लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकवादी मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हिंदू मैरिज एक्ट को मिली मंजूरी, पीएम शरीफ की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने पास किया बिल