सरकार ने LPG की सब्सिडी से बचाए 21 हजार करोड़

0

डुप्लीकेट और गलत तरीके से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वालों पर रोक लगा कर सरकार ने 21 हजार करोड़ रूपए की बचत की है। यह दावा पेट्रोलियम व प्राकृतिक मंत्रालय ने किया है। मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 1 अप्रैल 2015 से लेकर अबतक 3.34 करोड़ गलत और डुप्लीकेट ग्राहकों की पहचान सरकार ने की थी। ये वो लोग थे जो पिछले कई सालों से गलत तरीके से सब्सिडी वाले गैस हासिल कर रहे थे। सरकार ने इन्हीं पर रोक लगाकर ये वित्त वर्ष 14-15 में 14 हजार 814 करोड़ रूपए जबकि 15-16 में 6हजार 443 करोड़ रूपए की सब्सिडी की बचत की है। इस तरह से कुल बचत 21 हजार करोड़ रूपए से भी ज्यादा की है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार को डिरेल करना चाहते हैं मोदी: केजरीवाल