पाकिस्तान के बाद कश्मीर पर चीन ने भी अड़ाई टांग, कहा- हिंसक झड़प ने बढ़ाई चिंता

0

बीजिंग:कश्मीर घाटी में बीते कई दिनों से बिगड़े हालात पर पाकिस्तान के बाद अब चीन ने भी दखल देने की कोशिश की है। चीन ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर कश्मीर में चल रही हिंसक झड़पों पर चिंता जताई है।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि कश्मीर में हिंसक झड़पों को लेकर चीन चिंतित है। उन्होंने इस मसले के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद भी जताई। चीन ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से उचित समाधान होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर छलका 'निरजा' के इस एक्टर का दर्द, जरूर पढ़ें
लू कांग,प्रवक्ता, चीनी विदेश मंत्रालय
लू कांग,प्रवक्ता, चीनी विदेश मंत्रालय

लू कांग ने कहा, ‘चीनी पक्ष मौतों और लोगों के हताहत होने से चिंतित है.’ सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक लू ने कहा कि कश्मीर पर चीन का रुख हमेशा एक जैसा रहा है. उन्होंने कहा, ‘चीन आशा करता है कि संबंधित पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे.’

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड- अलकनंदा नदी खतरे के निशान से उपर, बद्रीनाथ यात्रा प्रभावित

गौरतलब है कि बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हिंसा में अब 39 लोगों की मौत हुई है
a (1)

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले पर बोले राजनाथ-पाक एक आतंकी देश, उसे अलग- थलग किया जाना चाहिए

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस बारे में मंगलवार को काला दिवस मनाने का ऐलान करते हुए वानी को कश्मीर का बड़ा नेता बताया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के हालात को मानवाधिकार के खिलाफ बताते हुए भारतीय सेना की शिकायत अंतरराष्ट्रीय फोरम में करने की बात भी कही थी.