Use your ← → (arrow) keys to browse
ऐसे बचें फ्रॉड से
पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट से नोटबंदी के बाद काफी सहूलियत हो गई है। लेकिन इससे रिस्क भी बढ़ गया है। क्या बरतें सावधानी…
-मोबाइल वॉलेट से लेनदेन करते वक्त किसी को अपना मोबाइल न दें।
-पेमेंट करने के लिए स्कैन कोड दिखाएं या मोबाइल नंबर बताएं।
-हर बार पेमेंट करने के बाद इसके कंप्लीट होने का मेसेज जरूर चेक करें।
-मिसयूज से बचने के लिए मोबाइल को कोड या पैटर्न से लॉक रखें।
-वॉलेट में बहुत से पैसे न रखें। जब जरूरत हो, तभी उसमें पैसे डालें।
-अगर आप दुकानदार हैं तो एक लिमिट के बाद पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दें।
Use your ← → (arrow) keys to browse