स्वामी ओम का एक और नया कांड ! LIVE शो के दौरान एंकर के मुंह पर फेंका पानी, देखें वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में हुए कई ऐसे कांड गिनवाए, जो शो के दौरान आम जनता को नहीं दिखाए गए। स्वामी ओम ने सलमान खान पर भड़ास निकालते हुए कहा कि 30 दिसंबर 2016 को सलमान बिग बॉस के घर में उनसे मिलने के लिए आए। जब सलमान अंदर आए तो उन्होंने मुझे किंग ऑफ फुटेज का अवॉर्ड दिया। क्योंकि वो चेन स्मोकर हैं इसी वजह से उन्होंने मेरे सामने सिगरेट पीनी शुरू कर दी। मैंने कहा आप यहां सिगरेट नहीं पी सकते हैं। यह नियम के खिलाफ है। इसलिए स्मोकिंग एरिया में जाएं। इसके बाद सलमान ने मुझे स्मोकिंग रूम में बुलाया जहां कि कोई कैमरा नहीं है। वो बहुत ज्यादा नशे में धुत्त थे।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस में वापसी करेंगे बाबा

स्वामी के अनुसार सलमान ने मुझसे कहा- मेरे पास आपकी हिंदू महासभा से बड़ी सेना है। मैंने पूछा कैसे तो उन्होंने कहा हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और अबु सलेम ये सभी मेरे दोस्त हैं और मैं सलमान खान आईएसआई का एजेंट हूं। मैं उनके लिए काम करता हूं। इस आधार पर स्वामी ओम पहले भी कई दावे कर चुके हैं।स्वामी ने कहा- यह सब सुनने के बाद मैंने अपना आपा खो दिया। उसने मेरे मुंह पर सिगरेट का धुआं फेका जिसके बाद मैंने उसे जोरदार चांटा मारा। मैं पूरी तरह से इस देशद्रोही के खिलाफ हो गया।

इसे भी पढ़िए :  NIA की बड़ी कार्रवाई, श्रीनगर में 11, दिल्ली में 5 जगह छापेमारी

बिग बॉस के घर में स्वामी ओम को अपनी हरकतें सुधारने के कई मौके दिए गए थे। हालांकि उनके शब्द और हरकते हमेशा नीचे गिरती गईं। किचन में सबके सामने पेशाब करने के बाद कैप्टंसी टास्क के दौरान साथी कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा पर उन्होंने पेशाब फेंक दी थी। जिसके बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। बाहर आने के बाद उन्होंने दावा किया था कि वो केवल पानी था पेशाब नहीं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में चुनाव के दिन कैसे हुआ EVM में झोल, इस महिला ने खोली पोल! जरूर देखें वीडियो
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse