अपने घटिया कारनामों की वजह से बिग बॉस से बाहर निकाले गए स्वामी ओम हर रोज़ नई करतूत को अंजाम दे रहे हैं। इस बार फिर उन्होंने एक नया कांड कर दिया है। इस बार स्वामी ओम ने लाइव शो के दौरान पानी से भरा गिलास एंकर के मुंह पर फेंक दिया। ये घटना उस वक्त घटी जब एंकर ने उनसे बिग-बॉस के घर में हुई घटिया हरकतों के बारे में पूछा। बस फिर क्या था गुस्से में बुरी तरह तिलमिलाए स्वामी ओम अपनी कुर्सी से खड़े हुए और एंकर के मुंह पर पानी से भरा गिलास उड़ेल दिया। ये पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया। स्वामी ओम के इस कारनामे के बाद स्टूडियो का माहौल गरम हो गया। एंकर भी गुस्से से लाल हो गया लेकिन जैसे-तैसे उसने अपने गुस्से पर काबू किया। एंकर ने समझदारी दिखाते हुए चैनल और शो की गरिमा को बनाए रखा और संयम से काम लिया। जब स्वामी ओम को लगा कि अब उनकी एक बार फिर थू-थू होगी तो उन्होंने दहाड़े मार-मार कर रोना शुरू कर दिया। खुद को बेकसूर बताने लगे।
आप भी ये वीडियो देखिए – लाइव शो के दौरान कैसे स्वामी ओम ने एंकर पर फेंका पानी का गिलास
अगले स्लाइड में पढ़ें – स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में सलमान खान को क्यों मारा थप्पड़