Use your ← → (arrow) keys to browse
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, ‘यूएन में पाकिस्तानी पीएम इससे ज्यादा दयनीय नहीं दिख सकते। उन्होंने पाकिस्तान के सुप्रीम कमांडर के तौर पर नहीं, बल्कि हिजबुल के सुप्रीम कमांडर की तरह बात की। पाकिस्तानी पीएम अपने आतंकी कमांडरों में से एक बुरहान वानी की हिमायत कर रहे थे।’ माधव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित कर देना चाहिए। माधव के मुताबिक, पाक पीएम ने अपने बयान से हर उस बात पर मुहर लगा दी है, जिसके बारे में भारत काफी वक्त से कहता रहा है।
राम माधव ने यह भी कहा कि कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा चुका है और उड़ी में की गई हरकत के लिए पाकिस्तान को कई स्तर पर जवाब दिया जाएगा। डिप्लोमैटिक स्तर के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है। माधव ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि उड़ी के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा।’
Use your ← → (arrow) keys to browse