अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले सप्ताह हुए बम धामकों की जांच में नया मोड सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि न्यूजर्सी में हुए बम धमाकों के आरोप में पकड़ा गया आतंकी, ओसाबा बिन लादेन का प्रशंसक है। ओसामा बिन लादेन वही आतंकी था जिसने एक दशक पहले अमेरिका के ट्विन टावर और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हवाई जहाज़ से हमला किया था। हालांकि बाद में अमेरिका ने ड्रोन हमले के जरिए पाकिस्तान में छिपे लादेन को मार गिराया था।
धमाकों के आरोप में गिरफ्तार आतंकी अहमद खान राहामी की जिंदगी से जुड़ी कुछ और खास बातें सामने आई हैं। बताजा जा रहा है कि अहमद खान अफगान मूल का रहने वाला है, और ये सात साल की उम्र में अमेरिका चला आया था। अहमद की दिली ख्वाहिश थी कि हमले को अंजाम देकर उसे शहादत मिले। ये गिरफ्तार होना नहीं चाहता था।
पत्रिका में लिखा हमले का मास्टरप्लान
अहमद ने न्यूयॉर्क में आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले एक पत्रिका में अपनी क्रूर मानसिकता के बारे में लिखा है। इस आतंकी के शब्द पढ़कर कोई भी खौफ से थर्रा उठेगा। पत्रिका में अहमद ने लिखा था- ईंशाल्लाह, गलियों में बमों की आवाज सुनी जाएगी। पुलिस पर गोलियां चलाई जाएगी। उत्पीड़न के लिए आप को मौत दी जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़िए- अहमद ने इंटरनेट से ली बम बनाने की ट्रेनिंग और ईबे से मंगाई बम बनाने की सामग्री।