पाक सेना ने क्वेटा हमले के लिए भारत और अफगानिस्तान को ठहराया जिम्मेदार

0
क्वेटा

क्वेटा में हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान को ठहरा रहा है। गौरतलब है आतंकी हमले में 61 युवा कैडेटों का नरसंहार हो गया था। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सलाहकार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल नासेर खान जनजुआ ने बुधवार को इस बात का दावा किया कि देश में हमले करने वाले आतंकी समूहों को भारत और अफगानिस्तान सुरक्षा एजेंसियां संरक्षण प्रदान करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  संसद के इतिहास का सबसे काला दिन, आज ही के दिन हुआ था लोकतंत्र के मंदिर पर हमला

अमर उजाला की खबर के आन्सर, जनजुआ ने हाले को कहा कि भारत रिसर्च और एनालिसिस विंग (रॉ) और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय एनडीएस) पाकिस्तान में हमले के लिए आतंकी समूहों को संरक्षण दे रहे हैं। इस बैठक में क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पर आतंकी हमले, आतंकवाद के खिलाफ अभियान और सीमा पार हमलों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें

जनजुआ ने कहा कि अफगानिस्तान समर्थित आतंकियों के बीच सांठगांठ को खत्म करने की जरूरत है, जिन्हें अफगान सुरक्षा एजेंसी एनडीएस और भारतीय सुरक्षा एजेंसी रॉ का संरक्षण प्राप्त है। पाकिस्तान ने इस मिलीभगत को खत्म करने के लिए अमेरिका से मादा की गुहार लगाई है। जनजुआ का कहना है कि पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज पर हमले करने वाले आतंकी निरंतर अफगानिस्तान में अपने हुक्मरानों और संचालकों के संपर्क में थे।

इसे भी पढ़िए :  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में TOP पर भारत