शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि यह कांग्रेस की विफलता और विवशता का प्रतीक है।
पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि हालांकि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। वह किसको कौन सा पद देती है। लेकिन शीला दीक्षित को सीएम के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करना यह सिद्ध करता है कि यह कांग्रेस की विफलता है। साथ ही साथ शीला दीक्षित को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने का प्रमाण है कि पार्टी का युवा नेतृत्व खत्म हो गया है।
हम आपको बता दें कि कल यानि गुरूवार को ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शीला दीक्षित को सीएम का चेहरा घोषित किया था। माना यह जा रहा है शाला दीक्षित को ब्राह्मण वोटों को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस ने सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।