मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में BJP विधायक ने महिला आईपीएस अधिकारी को सरेआम जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद लेडी IPS चारू निगम फूट-फूटकर रोने लगीं। विधायक साहब IPS को डांटते रहें और मैडम की आंखों से टप-टप आंसू गिरते रहे। ये घटना हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल जाम खुलवाने के दौरान BJP विधायक ने महिला IPS चारू निगम के सारेआम फटकार लगा दी। इस दौरान बेइज्जती महसूस होने पर IPS चारू निगम की आंखों से आंसू झलक पड़े। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह BJP विधायक की फटकार से आहत IPS चारू निगम की ऑखों से आंसू निकल आए। वहीं डयूटी के दौरान बेइज्जती महसूस होने के बाद IPS ने रूमाल से अपने आंसू पोछा।
प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में मौके पर पहुंचे BJP विधायक के सामने चारू निगम सफाई देती रहीं, लेकिन सत्ता के नशे में चूर विधायक साहब ने ना तो खाकी वर्दी की इज्जत रखी ना ही एक महिला के सम्मान की। राधा मोहन ने चारू को डांटते हुए कहा, ”मुझे ये सब मत बताओ, चुप रहो तुम। मैंने बताया न कि बर्दाश्त के बाहर मत जाओ। मैं आपसे बात नहीं करुंगा जाओ यहां से। आज बुलाओ इनके अधिकारी को।”
मौके पर मौजूद दूसरे अधिकारियों ने किसी तरह BJP विधायक को शांत कराया लेकिन सवाल उठता है कि अगर योगी आदित्यनाथ के विधायक इस तरह से कानून के रखवालों को आंसू पोंछने के लिए मजबूर करेंगे तो फिर योगी के कानून के राज के सपने का क्या होगा ?
विधायक ने चारू निगम पर लगाया आरोप
ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को छोड़ने पर ही जाम खोलने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि चारू निगम ने जान-बूझकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करा दिया। इससे कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
खबरों के मुताबिक उसी दौरान लोगों की भीड़ ने महिला आईपीएस अधिकारी चारु पर पथराव शुरू कर दिया और वह जख्मी हो गई और फिर भीड़ को काबू करने के लिए उन्होंने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
कौन हैं चारू निगम ?
IPS चारू निगम एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी के साथ ही सीओ गोरखनाथ हैं। गोरखपुर में इनकी छवि लेडी सिंघम की है, लेकिन उसी लेडी सिंघम को बीजेपी विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने बीच सड़क पर रोने के लिए मजबूर कर दिया । मामला चिलुआताल थाना के कोइलहवां गांव का है। जहां ग्रामीण महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़क जामकर हंगामा किया था।
देखिए घटना का वीडियो