दिल्ली। पानी टैंकर मामले में एफआईआर के बाद फिर बीजेपी-केजरीवाल फिर आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की एफआईआर पर बीजेपी ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल के अंदर जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें फौरन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की। सतीश उपाध्याय ने ये आरोप लगाया कि सीएम ने शीला सरकार के वक़्त के ठेकों को बरकरार रखा और जल बोर्ड घोटाले में शीला दीक्षित को अब तक बचाए रखा। बीजेपी ने केजरीवाल से जवाब मांगा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।