हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मंडल कारागार में निरुद्ध एक महिला बंदी ने जिला जज को अर्जी देकर बंदी रक्षक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
अमर उजाला के मुताबिक महिला और उसका पति एक मामले में आजमगढ़ मंडल कारागार में अलग अलग बैरक में बंद है। जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौरान महिला ने अपने वकील जितेंद्र मौर्य के जरिये अर्जी देकर जेल के एक बंदी रक्षक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया।
इस पूरे मामले में जिला जज राजेंद्र कुमार ने एक जुलाई तक जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि सोमवार को ही इस महिला के साथ छेड़खानी की ख़बर आई थी।