ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा- पड़ोस में पनप रहा आतंकवाद

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को उरी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने का कूटनीतिक हमला शुरू किया है। सार्क के देशों की जगह बिम्सटेक के देशों को आमंत्रित करने को उसी दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के सदस्य हैं बिम्सटेक के नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर में युद्ध के हालात, ताइवान ने भेजे युद्धपोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक समूहों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए रविवार की रात लीला गोवा में राजकीय भोज भी देंगे। लीला होटल के प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय रात्रिभोज में विशिष्ट भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। करीब 75 एकड़ में फैला रिजॉर्ट लीला गोवा मोबोर बीच पर स्थित है। लीला गोवा के महाप्रबंधक श्रीधर नायर ने कहा कि रात्रिभोज में 250 से ज्यादा गणमान्य लोग भाग लेंगे। इस दौरान भारत के मशहूर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त को ही हो जाता उरी हमला, सेना ने कर दिया था नाकाम

 

 

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse