ब्रिक्स सम्मेलन: आतंकवाद पर रूस है साथ लेकिन चीन ने किया निराश

0
गोवा
PHOTO-PTI
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोवा में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों शीर्ष नेताओं से मोदी ने आंतकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए भी कहा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुतिन ने आतंक के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात कही। वहीं शी जिनपिंग ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। इसपर मोदी ने उन्हें साफ किया कि आंतक के मुद्दे पर दो देशों को अलग सोच नहीं रखनी चाहिए और चीन को आतंक पर अपना स्टेंड क्लीयर करना चाहिए। मीटिंग में पुतिन ने उरी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर की गई कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) को भी सही बताया। मोदी ने रूस के साथ हुए समझौते के दौरान कहा था कि दो नए दोस्तों के मुकाबले एक पुराना दोस्त बेहतर होता है। खबर के मुताबिक, मोदी और शी इस बात पर तो एकमत थे कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि चीन हर तरीके के आतंकवाद के खिलाफ है। लेकिन जब मौलाना मसूद अजहर का जिक्र आया तो शी जिनपिंग ने कुछ नहीं कहा। चीन की तरफ से इस बात को लेकर भी कोई इशारा नहीं दिया गया कि वह मौलाना मसूद अजहर का बचाव करना बंद करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हैल्थ इंडेक्स में सिरिया से भी पीछे है भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse