कश्मीर में सेना के साथ एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के आतंकियों से संबंधों का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद के साथ भी बुरहान के संबंधों का खुलासा हुआ है। मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने खुद इसकी जानकारी दी है।
सईद ने पाकिस्तान में काला दिवस मनाने के दौरान गुजरावालां में खुलेआम कहा कि बुरहान ने एनकाउंटर से पहले उससे फोन पर बात की थी। उसने दावा किया कि बुरहान ने बातचीत के दौरान उससे कहा था कि मेरी जिंदगी की ख्वाहिश थी कि आपसे बात करूं। अब ख्वाहिश पूरी हो गई। अब सिर्फ शहादत का मुल्तबिर हूं।
आतंकी सरगना हाफिज सईद ने कहा कि बातचीत के चंद दिनों बाद ही बुरहान के ढेर होने की खबर सामने आ गई। उसने कहा कि यह अल्लाह ताला के यहां मकबूल शहादत है।
जमात-उद-दावा का प्रमुख आतंकी हाफिज सईद एक बार फिर सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ अभियान चलाता हुआ सक्रिय हो गया है। दरअसल उसके इस माइक्रो ब्लाॅगिंग वेबसाईट ट्विटर पर फिर से सक्रिय होने की जानकारी सामने आई है। दरअसल एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में उपजी हिंसा के बाद हाफिज सईद का अकाउंट ब्लाॅक कर दिया गया था। मगर इसके बाद हाफिज सईद ट्विटर अकाउंट के साथ फिर से सक्रिय हो गया था।