Use your ← → (arrow) keys to browse
अमेरिका अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा सैन्य क्षमका की आधुनिकीकरण पर खर्च करता है। अमेरिका अपनी सेनाओं पर 612 बिलियन डॉलर खर्च करता है, जो कई देशों की सकल अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है। वहीं चीन की सेना के बारे में दुनिया ज्यादा नहीं जानती। इसीलिए वो चीन से खौफ भी खाती है। चीन ने पिछले साल के मुकाबले इस बार अपनी सेना के बजट में 12.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जो कि मौजूदा समय में 126 बिलियन डॉलर है। नि:संदेह भारत की सैन्य क्षमता भी काफी मजबूत है। हालांकि भारत अपने बजट का काफी छोटा हिस्सा ही सेना पर खर्च करता है। मौजूदा समय में भारत का सैन्य बजट महज 46 बिलियन डॉलर का है, जोकि अधिकतर तकनीकी को हासिल करने में खर्च हुआ है। वहीं पाकिस्तान सरकार ने देश का रक्षा बजट 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रुपये कर दिया है जो पिछले साल 776 अरब रुपये था।
Use your ← → (arrow) keys to browse