सीपीइसी को चीन की ओर से विदेश में किया जा रहा सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है। सीपीइसी 3218 किमी लंबा रूट होगा। इसे बनाने में 15 साल से ज्यादा का वक्त लगेगा। इसमें हाइवे, रेलवे और पाइपलाइन के जरिए चीन के शिनजांग से पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को जोड़ा जाएगा। इस प्रॉजेक्ट पर कुल 75 बिलियन डॉलर की लागत आएगी। 45 बिलियन डॉलर की रकम से इसे 2020 तक ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। चीन को भी इस प्रॉजेक्ट से बहुत फायदा होगा। इससे पेइचिंग 45 दिनों के मुकाबले महज 10 दिन में वेस्ट एशिया से यूरोप पहुंच जाएगा।































































