पाकिस्तान से नजदीकी पर अपने ही घर में घिरी चीन सरकार!

0
चीन सरकार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने पर अब चीन सरकार घर में ही घिरती नजर आ रही है। दरअसल, चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली के मालिकाना हक वाले टैब्लॉएड द ग्लोबल टाइम्स ने चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) पर चीन सरकार को चेताया है। बता दें कि CPEC पाकिस्तान के लिए बेहद अहमियत रखता है। विश्लेषक मानते हैं कि इस प्रॉजेक्ट के सहारे पाकिस्तान एशिया का नया टाइगर बन सकता है।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने बच्चों के मुस्लिम नाम रखने पर लगाया प्रतिबंध

द ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा गया है- it would be unwise to put all its eggs in one basket. यानी चीन को अपना सारा फोकस सिर्फ सीपीइसी पर नहीं लगाना चाहिए। यह भी नसीहत दी गई है कि चीन सरकार को अशांत पाकिस्तान के बजाए साउथ ईस्ट एशिया में दूसरे नए बाजारों को ढूंढने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की मुलाकात से चिढ़ा पाकिस्तान, बोला- 'भारत की बोली बोल रहा है डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन'

आर्टिकल में लिखा है, ‘इस बात की उम्मीद कम है कि चीन निकट भविष्य में सीपीइसी पर पाकिस्तान के साथ अपना सहयोगात्मक रवैया छोड़ेगा, लेकिन सिक्यॉरिटी पर बढ़ता खर्च प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी समस्या बनता जा रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  'सोनू सॉन्ग' का पाकिस्तानी वर्जन तैयार, नवाज शरीफ पर साधा गया हैं निशाना
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse