मोदी सरकार जम्मू कश्मीर नीति को लेकर ‘सुस्त’ और ‘दिशाहीन: कांग्रेस

0

 

दिल्ली:

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर जम्मू कश्मीर नीति को लेकर ‘सुस्त’ और ‘दिशाहीन’ होने का आज आरोप लगाया और कहा कि घाटी में शांति स्थापित करने के लिए केन्द्र को ठोस उपाय करना चाहिए।

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान ने जो नाकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है उस विचार में कोई अंतर नहीं आया है। हालांकि, पाकिस्तान पर आरोप लगाने के बजाय अब समय आ गया है कि हमें आगे बढ़ना चाहिए और क्षेत्र में शांति और सामंजस्य स्थापित करने के लिए कुछ ठोस उपाय ढूंढना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि घाटी में वर्तमान स्थिति को देखते हुये सरकार की नीति सुस्त और दिशाहीन है और जम्मू कश्मीर जैसे नाजुक क्षेत्र के लिए यह काफी खतरनाक है।’’ जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार की आलोचना करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि घाटी में गठबंधन की कोई सरकार नहीं है। ऐसा लगता है कि एक सरकार जम्मू में है और दूसरा कश्मीर में।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले 50 दिनों से घाटी में स्थिति उबाल पर है और 68 लोगों के मरने का दावा किया गया है। हालांकि, भाजपा के सत्ता में आने से पहले अंतिम सात से आठ सालों में सप्रंग के साथ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के इन दो सालों की अगर आप तुलना करते हैं तो हमने जम्मू कश्मीर में समन्वय और सहयोग के जरिए शांति और व्यवस्था बनाए रखा था।’’

इसे भी पढ़िए :  अटल सरकार में ICHR चेयरमैन रहे इतिहासकार ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के ऑर्डर को बताया बेवकूफी भरा फैसला