सर्जिकल स्ट्राइक पर वोट मांगने की कवायद कर रहे हैं मोदी और शाह, दोनों माफी मांगें

0
सर्जिकल स्ट्राइक

दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘वोट पाने की कवायद के’ लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने जवानों की विकलांगता पेंशन को कम करने के फैसले पर भी सवाल उठाया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर किसानों और जवानों दोनों के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने अगस्ता घोटाले में साधा बीजेपी पर निशाना, कहा: सत्ता में ढ़ाई साल हो गए, अब कार्रवाई करे सरकार

उन्होंने कहा कि जवानों की विकलांगता पेंशन ‘जबर्दस्त तरीके से कम करने के तुगलकी आदेश’ को वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वन रैंक-वन पेंशन के मुद्दे पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सशस्त्र बलों की कुर्बानी और बहादुरी पर राजनीति करना सबसे बुरा अपराध है।’’ उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को उत्तर प्रदेश, पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में चुनावों से पहले ‘वोट पाने की कवायद’ नहीं बनाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को निकाला

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस मौके का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करेंगे। उन्हें मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम को लेकर आत्मावलोकन करना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री मोदी कल लखनउ में दशहरा समारोह में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल की नजर में सहवाग हैं 'गरीब किसान' जानिए- क्यों?

सुरजेवाला ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में लक्षित हमलों के मुद्दे पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘खून की दलाली’ वाले बयान का समर्थन करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रशंसा की लेकिन राज्य विधानसभा चुनावों में सपा के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया।