मार्ग्रेट अल्वा की किताब में सोनिया गांधी को लेकर कई बड़े खुलासे

0

मनमाने ढंग से फैसले लेती हैं सोनिया गांधी….मनमोहन मुझे मंत्री बनाने चाहते थे लेकिन सोनिया गांधी ने नहीं बनने दिया…कांग्रेस ने किया नरसिम्हा राव का अपमान…बोफोर्स मामले में होई कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी कांग्रेस और राव के बीच दूरियां… ये तमाम खुलासे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्ग्रेट अल्वा ने अपनी किताब के जरिए किए हैं। उनका कहना है कि सोनिया गांधी राव के प्रति संदेह रखती थीं।

इसे भी पढ़िए :  प्रशासन से इजाजत ना मिलने के बावजूद सहारनपुर पहुंचे राहुल गांधी

अपने विविधतापूर्ण राजनीतिक जीवन पर “करेज एंड कमिटमेंट” (साहस एवं प्रतिबद्धता) के नाम से लिखी किताब के विमोचन से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कई पुरानी बातों को याद किया।

इसे भी पढ़िए :  मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है, उसके के लिए जान लगा दूंगी: पीवी सिंधु

उन्होंने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से बोफोर्स मामले को खारिज किए जाने के खिलाफ राव सरकार की अपील ने उन पर सोनिया के संदेह को बढ़ा दिया था। प्रधानमंत्री के इस कदम के बाद भड़की हुई सोनिया ने अल्वा से कहा था कि क्या राव उन्हें जेल भेजना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत के सबसे नये संचार उपग्रह जीसेट-18 का प्रक्षेपण कल तड़के

 

उन्होंने कहा कि टिकट बिकने का सच बोलने की कीमत उन्हें इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी। मालूम हो कि 2008 में कर्नाटक चुनाव के दौरान अल्वा ने टिकट बिकने की बात कही थी। इसके बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया था।