अब पटना में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की नारे

0

पटना। अब बिहार की राजधानी पटना में देशविरोधी नारे लगाए गए हैं. राजधानी के अशोक राजपथ पर जाकिर नाइक और ओवैसी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया की घटना की एफ़ आई आर दर्ज़ कर ली गई है.पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. बिहार की राजधानी में शुक्रवार को विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के सपोर्ट में रैली निकाली गई। इस रैली में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रैली में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार ने धोखा दिया: राहुल गांधी

neta_1468587851

बिहार में यह पहला मौका है जब किसी रैली या प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की इस रैली में लोग जाकिर और ओवैसी के सपोर्ट वाले बैनर और झंडा लिए थे।  फ्रंट के नेता मो. रेयाज मोआरि ने कहा, ”भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है।”ये एक दिन का प्लान नहीं है कई साल से इसका प्लान चल रहा है।”जाकिर नाइक और ओवैसी के सपोर्ट में निकाली गई रैली में लगाए गए नारों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। राज्य पुलिस इसमें सेंट्रल एजेंसीज की भी मदद ले रही है।डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा, ”रैली पहले से तय थी। उसमें किस तरह के नारे लगाए गए उसकी जांच चल रही है।वीडियो फुटेज को भी देखा जा रहा है। साथ ही इस मामले में सेंट्रल एजेंसीज की भी मदद ली जा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक स्वार्थों के यज्ञ में बच्चों के भविष्य का हवन