भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है, जो दोनों देशों के बीच विवाद का मुख्य कारण रहा है। ये कोई आज कल का मुद्दा नहीं बल्कि आजादी के बाद से ही कश्मीर पर पाकिस्तान अपना हक जताने की कोशिश करता रहा है। जबकि हिंदुस्तान किसी भी हाल में पाकिस्तान की इस घिनौनी नीति को कामयाबी नहीं होने देता। यही वजह है कि कश्मीर को लेकर भारत औऱ पाकिस्तान के बीच कई बार तनाव की खौफनाक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा और इस दौरान हो रही मौतों पर चिंता जताई है। अमेरिक ने कहा, भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मसले का शांति समाधान निकालना चाहिए। उसने पाकिस्तान से उसकी जमीन से पड़ोसी देशों में हमला कर रहे आतंकवादियों का खात्मा करने को भी कहा।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस निदेशक एलिजाबेथ ट्रूड्यु ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान की सरकारों के लगतार संपर्क में है। उसने कश्मीर में स्थिति को बेहद जटिल करार दिया। उन्होंने कहा ‘हमें लग रहा है कि जमीनी स्तर पर हालात बेहद जटिल हैं। वहां क्या चल रहा है, प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों की प्रतिक्रियाओं आदि के बारे में अभी भी सब कुछ स्पष्ट नहीं है। हम अब भी विस्तृत जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।’
लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिद सईद के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार को साफ तौर पर कह दिया है कि उसे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसकी जमीन का इस्तेमाल कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी और उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।