स्कॉर्पीन पनडुब्बी के डाटा लीक की जांच हाइकोर्ट के जज से करवाई जाए: कांग्रेस

0
स्कॉर्पीन पनडुब्बी

 

दिल्ली:

कांग्रेस ने स्कार्पीन पनडुब्बी परियोजना के डाटा लीक होने की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश से कराए जाने की आज एक बार फिर मांग की और कहा कि ‘‘क्रॉस.सर्विस’’ सुरक्षा आडिट से ही सच्चाई सामने आ सकती है।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सवाल किया कि मोदी सरकार क्यों ‘‘क्रॉस.सर्विस’’ सुरक्षा आडिट को स्वीकार करने की इच्छुक नहीं है। यह घटना एक व्यापक आडिट का कारण हो सकती है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश से जांच से क्यों परहेज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार जम्मू कश्मीर नीति को लेकर ‘सुस्त’ और ‘दिशाहीन: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी स्थिति का सामना करना पड सकता है जहां स्कार्पीन बेडे की पहली पनडुब्बी का परीक्षण चल रहा है और सुरक्षा खतरे में है।

इसे भी पढ़िए :  21 साल बाद... आखिर बरखा दत्त ने क्यों छोड़ी नौकरी, NDTV ने बताई ये वजह

उन्होंने कहा कि हम सरकार से जानना चाहेंगे कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में इस लीक के व्यापक आयाम के बारे में वे क्यों पूरी तरह से इंकार का रूख अपनाये हुए हैं।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पनडुब्बी के संबंध में कुछ ब्यौरा सार्वजनिक होता है तो इसकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने कहा- स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण ने दुनिया को दिखाया नया रास्ता

तिवारी ने यह सवाल भी किया कि स्थिति के मद्देनजर क्या सरकार फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस के साथ करार के संदर्भ के तहत कुछ कदम उठाए हैं।