दिल्ली:
उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी की प्रस्तावित ‘महायात्रा’ पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने आजा दावा किया कि इसका मकसद समाजवादी पार्टी का सहयोग करना है क्योंकि लोकसभा चुनावों में सपा नेताओं द्वारा उनकी जीत सुनिश्चित करने के बाद वह क्षेत्रीय दल का सहयोग करना चाहते हैं।
भगवा दल ने कहा कि कांग्रेस की राज्य में कोई प्रासंगिकता नहीं है और इसका मकसद महज सत्ता विरोधी लहर का वोट काटना है ताकि गैर भाजपा दलों को फायदा मिले।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘इस महायात्रा का मकसद सत्ता विरोधी लहर में वोट काटना है ताकि सपा को जीतने में मदद मिल सके। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित की थी और अब वह बदले में सपा के लिए काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की राज्य में कोई प्रासंगिकता नहीं है। राहुल पांच हजार करोड़ रूपये के नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर हैं और सत्ता विरोधी लहर के वोट में सेंध लगाना चाहते हैं। वह उत्तरप्रदेश में भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे को रोकना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि संप्रग के केंद्र में दस वर्षों के शासन के दौरान कांग्रेस को सपा और बसपा का समर्थन मिला और अब वह उनकी मदद के लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस ने आज घोषणा की कि राहुल छह सितम्बर को पूर्वी उत्तरप्रदेश के देवरिया से दिल्ली के लिए महायात्रा पर रवाना होंगे जिस दौरान वह 233 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से संपर्क करेंगे।