जांच की आंच से बचने के लिए सपा नेता शिवपाल यादाव ने सीएम योगी से की गुपचुप मुलाकात!

0
शिवपाल यादव
फाइल फोटो

सपा के सीनियर लीडर ने मंगलवार एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। आधे घंटे तक चली यह मीटिंग काफी गुपचुप तरीके से की गई थी। जिसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में अपना नाम के बाद शिवपाल ने सीएम से मिलकर सपाई दी। वैसे तो सीएम आवास से इस मुलाकात को गोपनीय रखा गया था हालांकि शिवपाल के करीबियों ने इसका खुलासा किया।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता अशोक प्रधान पर रेप का केस दर्ज

 

समाजवादी पार्टी में हाशिये पर चल रहे शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद दूसरी बार उनसे मुलाकात की है। इससे पहले भी वह सीएम योगी से अप्रैल महीने में उनके आवास पर मिलने गए थे।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: दिल्ली CM केजरीवाल पर छात्र नेता ने फेंकी स्याही

 

इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद भी शिवपाल और अखिलेश के बीच अब तक सुलह के कोई संकेत देखने को नहीं मिले हैं। चुनाव से पहले शिवपाल ने कई बार बागी तेवर अपनाने के संकेत भी दिए थे। यहां तक कहा गया था कि वह अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश सरकार की एक और योजना पर चला योगी का हथौडा, स्मार्टफोन स्कीम की रद्द

 

अखिलेश यादव अब भी समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा बने हुए हैं, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवपाल अपने लिए नई संभावनाएं तलाश रहे हों। हालांकि शिवपाल ने कई बार यह भी कहा है कि वह नेताजी (मुलायम) के साथ हैं और हमेशा उनके साथ ही रहेंगे।