16 पन्ने की इस बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजीपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा निशाना होगा। एक-एक करके इसमें कांग्रेस पार्टी यह बताएगी कि किस तरह से नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है।
इस प्लान के तहत कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने के लिए तीन चरणों में नोटबंदी के खिलाफ मुहिम को सड़कों पर लेकर जाएगी। कांग्रेस का मानना है कि वो इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम उजागर करेंगे, जिस तरह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वो धरनों के जरिये लोगों तक पहुंचाएगी। इसके मद्देनजर पहला राउंड पूरा हो चुका है जो कि हर राज्य में प्रेस वार्ता के जरिये किया गया।































































