आतंकवाद के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत आतंकी मंसूबों को नाकाम करने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए मोदी सरकार ने 1900 करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 1900 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे महत्वपूर्ण 330 करोड़ की लागत से जम्मू और कश्मीर में लगाया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम है। यह सिस्टम आतंकियों की घुसपैठ से निपटने में सेना की मदद करेगा।
पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव भी मौजूद थे। बैठक में सेना के लिए 405 करोड़ रुपये के टैंक रोधी गोला-बारूद की खरीद को भी मंजूरी दी गई। जबकि नौसेना के दो प्रस्तावों को भी बैठक में हरी झंडी दी गई।
अगले स्लाइड में पढ़िए – क्या है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम ?
































































