जम्मू कश्मीर के पुंछ में पिछले 48 घंटों से जारी एनकाउंटर में अब सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गई है। आज तीसरे दिन भी दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक घरों में छिपे आतंकी रात भर रुक-रुक कर फायरिंग करते रहे वहीं सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। सेना ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है।
ईद के मौके पर घाटी को दहलाने की थी साजिश
इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि अब भी कुछ आतंकवादी के पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरे घरों में छिपे हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादी बकरीद पर घाटी को दहलाने की फिराक में थे।
अगले स्लाइड में पढ़िए मुठभेड़ में सेना ने कितनी कामयाबी हासिल की और ईद के मौके पर घाटी में क्या सुरक्षा इंतजामात किए गए।