संगीनों के साए में मन रही है ‘जन्नत’ की बकरीद

0
जम्मू कश्मीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आज ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार है। देशभर में हर और बाजारों में रौनक और चहल-पहल है। सेवई, मेवे और  मिठाइयों की दुकानों से लेकर बकरा मार्केट पर खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। जहां एक और पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है, वहीं कश्मीर के लोगों के लिए ये बकरीद फीकी हो गई है। कश्मीर में ऐसा पहली बार है जब ईद के मौके पर कर्फ्यू लगा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-जापान के बढ़ते संबधों से चिढ़ा चीन, कहा- बीजिंग को लक्ष्य करने वाला यह संबंध शर्मनाक

कश्मीरी बकरीद के दिन भी कर्फ्यू झेल रहे है, सभी दुकानों के बंद रहने के कारण बाजार से रौनक गायब है। मिठाई की दुकानों के बाहर लिखा है कि ‘ईद पर किसी तरह की बेकरी उपलब्ध नहीं है।’ वहीं बकरा बेचने वाले नवेद ने बताया वह हर साल बकरीद पर 1000-1200 बकरे बेचता है और इस साल वह बस 600 बकरे लाया जिस में से सिर्फ 200 ही बेच पाया। हर और सूना पड़ा है। देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा जैसे की आज बकरीद का त्योहार है

इसे भी पढ़िए :  'ढोंगी बाबाओं' के बाद अब आएगी 'फर्जी मौलानाओं' की लिस्ट!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse