रूस और अमेरिका के बीच युद्धविराम पर बनी सहमति

0
युद्धविराम
U.S. President Barack Obama meets with Russia's President Vladimir Putin in Los Cabos, Mexico, June 18, 2012. The leaders are in Los Cabos to attend the G20 summit. REUTERS/Jason Reed (MEXICO - Tags: POLITICS)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीरिया में 2011 से जारी हिंसा का दौर सोमवार को सूर्यास्त के साथ थम गया। विद्रोही गुटों की आशंका के बीच लागू युद्धविराम शुरुआत में 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा। युद्धविराम उन स्थानों पर लागू नहीं होगा जहां इस्लामी स्टेट जैसे आतंकी समूहों का कब्जा है।

संघर्षविराम पर बीते शुक्रवार को रूस और अमेरिका के बीच सहमति बनी थी। इसके प्रभावी होने पर संदेह बना हुआ है। संघर्षविराम लागू होने से चंद घंटे पहले ही सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश के सारे इलाकों पर नियंत्रण का संकल्प दोहराया। दराया में ईद-उल-अजहा की नमाज अता करने के बाद उन्होंने यह बात कही। दमिश्क से सटे दराया से सेना ने पिछले महीने ही विद्रोहियों को खदेड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: बॉलीवुड गानों पर इस अमेरिकी दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके, देखें क्या है खास

स्थानीय खबरों के मुताबिक युद्धविराम लागू होने के बाद अलेप्पो शहर में गोलीबारी नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि शाम सात बजे युद्धविराम लागू होने से करीब पांच मिनट पहले एक रॉकेट दागा गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की मेक इन इंडिया नीति के तहत पाकिस्तान को नहीं मिलेगा AF-16 विमान

युद्धविराम शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति बसर अल-असद ने पूरे देश को आतंकवादियों से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में भारतीय कपल की गोली मारकर हत्या

next बटन पर क्लिक करें और अगली स्लाइड में पढ़े सीरिया में चल रहे संकट में जान-माल का कितना नुकसान हुआ 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse