नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लीक ईमेल से हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लीक हुए ईमेल से इस बात का खुलासा हुआ है कि हिलेरी ने एक बार अपनी करीबी सहयोगी से भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बारे में पूछताछ की थी।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार के राष्ट्रीय राजनीतिक रिपोर्टर जोस ए. डेलरीयल ने हिलेरी क्लिंटन के लीक हुए एक ईमेल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इसमें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री पाकिस्तानी मूल की अपनी सहयोगी हुमा आबेदीन से अमिताभ बच्चन के बारे में पूछताछ कर रही हैं।
Yet another afternoon sifting through Clinton emails, like old times. This is the most interesting one I've found yet: pic.twitter.com/06GQPsfoev
— Jose A. DelReal (@jdelreal) November 3, 2016
जुलाई 2011 में भेजे गए इस ईमेल में हिलेरी ने आबेदीन से पूछा था कि ‘कुछ साल पहले हम जिस प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता से मिले थे, उनका नाम क्या था?’ इस सवाल के जवाब में आबेदीन ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन’।
हालांकि, लीक हुए इस ईमेल में इस बात का जिक्र नहीं है कि हिलेरी क्लिंटन अमिताभ बच्चन (74) के बारे में क्यों और किस संदर्भ में पूछताछ कर रही थीं। इस समय अमेरिकी चुनाव अंतिम चरण में जा पहुंचा है, लेकिन लीक ईमेल का भूत हिलेरी का पीछा नहीं छोड़ रहा है।