गौरतलब है कि सीरिया में मार्च 2011 में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। कुछ ही महीनों में यह हिंसक हो गया। हिंसा में करीब चार लाख लोग मारे जा चुके हैं। संघर्षविराम का पहला प्रयास इस साल फरवरी में विफल रहा था। पिछले सप्ताह समझौते का एलान होने और संघर्षविराम के प्रभावी होने के बीच अलेप्पो, इदलिब सहित विद्रोहियों के प्रभाव वाले कई इलाकों में सेना ने ताबड़तोड़ हमले किए। इन हमलों में कम से कम 90 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
वीडियो में देखिए सीरिया में संकट के चलते कैसे मौत से बदतर हो गई थी जिंदगी-
वीडियो सौजन्य बीबीसी