नई दिल्ली: मोबाइल चोरी हो जाए और पुलिस एफ़आईआर दर्ज़ कर ले ऐसा नहीं ही होता है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने एक मोबाइल चोरी की शिकायत पर उसकी एफ़आईआर दर्ज़ कर ली, क्योंकि इस मोबाइल में जियो सिम लगा हुआ था। जियो सिम को पाने के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर पर मारामारी मची हुई है। लोगों को काफी मशक्कत के बाद सिम मिल रही है। उसके बाद इसे चालू कराने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इस बीच जियो सिम की चोरी की घटना भी सामने आ गई है। इस संबंध में पहला मामला भजनपुरा में दर्ज किया गया है। यहां दोपहिया वाहनों के फाइनेंसर के साथ यह घटना हुई है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिम को ब्लॉक करवा दिया गया है। इसका अब इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
अगले पेज पर पढ़िए- सिम चोरी की पूरी कहानी
इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए