अमित शाह की रैली में नेशनल खिलाड़ियों ने पिलाया पानी

0
अमित शाह की रैली में
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जींद : ओलम्पिक में मेडल ना आने से सरकार चिंतित है. लेकिन ये खबर सरकार की चिंताओं की धज्जियां उड़ाती हैं।एक तरफ पीएम मोदी खिलाडियों के कल्याण की बात करते है वही दूसरी ओर रविवार को जींद में आयोजित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में नेशनल खिलाड़ी पानी पिलाकर भीड़ की प्यास बुझाते दिखे। इस रैली के आयोजक केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने रियो में पदक जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई, लेकिन इस क्रायर्कम के दौरान नरवाना की सरकारी हैंडबॅाल नर्सरी के खिलाडी जनता को पानी पिलाते रहे यही नहीं खिलाड़ियों ने खुद जूठे गिलास भी उठाय़े।
पसीने से तर-बतर ये खिलाड़ी खुद ही टैंकरों से पानी कैपरों में भर-भरकर रैली स्थल तक लाकर भीड़ की प्यास बुझा रहे थे। हांलाकि पानी पिलाना पुण्य का काम है लेकिन अमित शाह की रैली में सरकारी हैंडबाल नर्सरी के अलावा अन्य खिलाड़ियों को पानीं पिलाने के लिए लगाने की कई लोग जोरदार आलोचना कर रहे हैं। खिलाड़ियो को इस तरह पानी पिलाने की लोगों में खूब चर्चा रही।
अगले पेज पर पढ़िए- किसके आदेश पर पानी पिला रहे थे खिलाड़ी
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें

इसे भी पढ़िए :  आदित्य ठाकरे की कार का एक्सीडेंट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse