एक और सरबजीत! सज़ा पूरी होने के बावजूद पाकिस्तानी जेल में सड़ रहा है ये हिंदुस्तानी

0
सरबजीत

सरबजीत फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी, अगर नहीं देखी तो अब जरूर देखना, क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी जेल में बंद एक हिंदुस्तानी कैदी की प्रताड़ना को जिस तरीके से दिखाया गया है, उसे देखकर कोई भी अपने आंसु नहीं रोक पाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दर्द और पीड़ा की ये कहानी सिर्फ एक सरबजीत की नहीं बल्कि पाकिस्तानी जेलों में बंद कई ऐसे कैदी हैं..जिनकी जिंदगी मौत से भी बदतर हो चुकी है।

ऐसा ही एक नया नाम सामने आया है हामिद अंसारी का, आईटी इंजीनियर और एमबीए डिग्री धारक हामिद चार नवंबर, 2012 को काबुल गया था जहां से वह एक पाकिस्तानी लड़की से कथित तौर पर मिलने पाकिस्तान पहुंचा। वह ई-मेल पर उस लड़की के संपर्क में आया था। दस नवंबर से उसके ठिकाने का कुछ अता-पता नहीं चल पाया। पाकिस्तान के उप अटार्नी जनरल ने अदालत को सूचित किया कि हामिद पाकिस्तानी सेना की हिरासत में था और उसे तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ को पीछे छोड़ PM मोदी बने ट्विटर के शहंशाह

हामिद की कैद की सजा एक साल पहले ही पूरी हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान की जेल से अभी तक उसकी रिहाई नहीं हो पाई। बेटे को छुड़ाने के लिए उसके मां-बाप हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश के तहत मुंबई के रहने वाले हामिद के मां-बाप को उस समय मायूसी हाथ लगी जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से यहां भेंट करने में विफल रहे।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन के दिन लग रहा है चन्द्रग्रहण

दोनों पाकिस्तान की सीमा से सटे इस शहर में डेरा डाले हुए थे जहां अजीज ने हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। अजीज रविवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए।

बत्तीस वर्षीय हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने कहा, ”हम सरताज अजीज से मिलने के इच्छुक थे। लेकिन यहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम ने हमें उनसे मिलने का मौका नहीं दिया। अब हम पेशावर जेल में बंद अपने बेटे के लिए इंसाफ की प्रार्थना करने को स्वर्ण मंदिर में हैं।”

इसे भी पढ़िए :  कहां छिपे हैं बीजेपी से निलंबित नेता दयाशंकर सिंह?

उन्‍होंने अफसोस जताया, ”सरताज अजीज से मिलने की हमारी सभी कोशिशें व्यर्थ चली गयीं।” इस सम्मेलन में 40 से अधिक विदेश मंत्रियों और गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी शामिल हुए थे।