नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे के तस्वीर पर, ट्विटर पर मचा घमासान

0
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे के तस्वीर पर, ट्विटर पर मचा घमासान

जन्माष्टमी के पावन मौके पर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अपने दो वर्षीय बेटे यानी सिद्दीकी के स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर कर चर्चा का विषय बन गया है। इसको लेकर नवाजुद्दीन की खूब आलोचना हो रही है, जबकि कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे है।

43 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कृष्ण की वेशभूषा में अपने हाथों में बांसुरी लिये हुए है। नवाज ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा, “मेरे बेटे को ‘नटखट नंदलाला’ का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं।”

नवाजुद्दीन के इस ट्वीट को 20 हजार लाइक्स और साढ़े पांच हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है।कुछ यूजर्स ने लिखा कि जल्द ही उन्हें फतवा झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए तो कुछ ने लिखा कि यह इस्लाम के खिलाफ है।

आपको बता दें कि ‘मुन्ना माइकल’ अभिनेता नवाज को पिछले साल शिवसेना के विरोध के बाद एक रामलीला कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा था। शिवसेना ने विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी मुस्लिम 50 वर्षों से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उल्फा अपहर्ताओं ने BJP विधायक के भतीजे को किया मुक्त

Click here to read more>>
Source: ndtv india