धर्मगुरुओं के कहने से किसी को भी मस्जिद नहीं दे सकते: ओवैसी

0
असदुद्दी ओवैसी (फ़ाइल पिक्चर0

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, कि धर्मगुरुओं के कहने से किसी को भी मस्जिद नहीं दे सकते। आपको बता दे की केंद्रीय शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था, कि मस्जिद मुस्लिम बहुल इलाके में और अयोध्या में विवादित साइट से उचित दूरी पर बनाई जानी चाहिए। इसी के जवाब में ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि महज एक मौलाना के कहने पर मस्जिद नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अल्ला मालिक है, न कि मौलाना और एक बार मस्जिद बन गई तो वह हमेशा मस्जिद रहेगी।उन्होंने कहा कि मस्जिदों का प्रबंधन शिया, सुन्नी, बरेलवी, सूफी, देवबंदी, सलाफी, बोहरी आदि द्वारा किया जाता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वह उसके मालिक हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाउद्दीन ने माना, भारत में करवाए आतंकी हमले

 

Click here to read more>>
Source: Amar Ujala