15 अगस्त को दिल्ली के इन ट्रैफिक रूट पर नहीं मिलेगी आपको एंट्री

0

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) कार्यक्रम को देखते हुए यातयात पाबंदी लगाई गई है। करीब आधे दर्जन रास्ते बंद रहेंगे और उन दिनों के लिए यातायात का मार्ग परिवर्तित रहेगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि 6 रोड, सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक बंद रहेंगे। इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और एस्प्लेनेड रोक एवं लिंक रोड शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में पराठे के लिए हत्या, एमबीए छात्र को चाकू से गोदा

दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर कुछ चुनिंदा रास्तों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हथियार भी दिए जाएंगे, ताकि बुरे वक्त में वो स्थिति को संभाल सकें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों 15 अगस्त के दिन कुछ मार्गों से बचने की हिदायत दी है। इन रास्तों में तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर निजामुद्दीन से आईएसबीटी तक का मार्ग शामिल है। इसी तरह दक्षिण दिल्ली से उत्तरी दिल्ली जाने के लिए सफदरजंग रोड से मंदिर मार्ग होते हुए रानी झांसी मार्ग का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़िए :  ‘आप’ पर एक और गाज, MLA नरेश बालियान पर जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

ट्रैफिक पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर गरिमा भटनागर ने बताया कि 15 अगस्त के दिन यदि सुबह के वक्त क्नॉट प्लेस जाने के लिए मिंटो रोड, अजमेरी गेट, लाहौरी गेट और नया बाजार का रूट लें। साथ ही साथ लाल किले पर जाने वाली गाड़ियों के लिए खास स्टीकर जारी किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इसे गाड़ी के फ्रंट विंडो पर लगाने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  स्वतंत्रता दिवस समारोह : मिठाई खाने से 71 बच्चे बीमार

पुलिस ने लाल किला जाने वाले लोगों के लिए कैमरा, लाइटर, ब्रीफकेस, और लंच बॉक्स जैसी चीजें ले जाने पर पाबंदी ला दी है। मेट्रो सुचारू रूप से चलती रहेगी। लाल किले के आसपास के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर यात्री मेट्रो नहीं ले सकेगें, लेकिन मेट्रो सेवा बंद नहीं की जाएगी।