उल्फा अपहर्ताओं ने BJP विधायक के भतीजे को किया मुक्त

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा विधायक बोलीन चेतिया के भतीजे को उल्फा अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है। शुक्रवार(9 सितंबर) को कुलदीप मोरन को अरूणाचल प्रदेश के दूरदराज इलाके में सिविल और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उसके पिता और चाचा के हवाले कर दिया गया। अपहरण परेश बरआ के नेतृत्व वाले उल्फा-इंडिपेंडेंट ने किया था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम ने सेठों की तिजोरियों को बंद किया, बीजेपी ही जीतेगी: किरण खेर

एक महीने पहले कुलदीप का अपहरण किया गया था। कुलदीप को अरूणाचल प्रदेश के लिम्बुबस्ती क्षेत्र में छोड़ा गया। जब कुलदीप से संवाददाताओं ने पूछा कि वह यहां तक कैसे पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जहां मुझे छुपाकर रखा गया था, वहां से चलकर ही यहां तक पहुंचा हूं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने स्वास्थ्य का हवाला देकर अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल को इस्तीफा देने को कहा

उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि मैं काफी थका हुआ हूं, मैं काफी चला हूं। कुलदीप ने यह भी कहा कि उन पर किसी तरह का अत्याचार नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  फिनलैंड से लौटते ही मनीष सिसोदिया पर एलजी ऑफिस के बाहर स्याही से हमला