विदेश मंत्री ने हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के फैमिली मेंबर्स से फोन पर बात भी की। आगे उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों से उन्होंने बात की है। उनके जाने की व्यवस्था भी वो कर रही हैं।
I have just spoken to Mr.Akhtar Hassan Rizvi father of Abis Rizvi. He and Mrs Rizvi also want to go to Istanbul. We r organising their Visa.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017
इसके अलावा उन्होंने तुर्की में मौजूद भारतीय राजनयिक से बात भी किया और कहा है कि वहां सारी व्यवस्था की जाए।
I have asked Rahul Kulshreshth Indian Ambassador in Turkey to receive families at the airport and make all arrangements. @IndianEmbassyTR
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017
इस्तांबुल हमले में मारे गए अबीस हसन पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे और रिजवी बिल्डर्स के सीईओ भी थे। अबीस बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रोड्यूसर भी थे और सेलिब्रिटी सर्किल में अबीस फेमस भी थे। अबीस ने ‘रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबन’ मूवी प्रोड्यूस की थी। इस मूवी का प्रमोशन सलमान खान ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबीस दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तुर्की गए थे।