इस्तांबुल हमले में 2 भारतीय नागरिक भी मारे गए, एक पूर्व सांसद का बेटा तो दूसरा गुजरात की खुशी शाह

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेश मंत्री ने हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के फैमिली मेंबर्स से फोन पर बात भी की। आगे उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों से उन्होंने बात की है। उनके जाने की व्यवस्था भी वो कर रही हैं।

इसके अलावा उन्होंने तुर्की में मौजूद भारतीय राजनयिक से बात भी किया और कहा है कि वहां सारी व्यवस्था की जाए।

इस्तांबुल हमले में मारे गए अबीस हसन पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे और रिजवी बिल्डर्स के सीईओ भी थे। अबीस बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रोड्यूसर भी थे और सेलिब्रिटी सर्किल में अबीस फेमस भी थे। अबीस ने ‘रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबन’ मूवी प्रोड्यूस की थी। इस मूवी का प्रमोशन सलमान खान ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबीस दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तुर्की गए थे।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान पर मेहरबान हुआ भारत, 1 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse